Welcome To Our Website

 

There is no substitute to hard work, you must have heard but hard work accompanied by smart work is the key to excellence in the present world of cut-throat competition. Students generally find themselves in the ocean of confusion and dilemma when it comes to preparing for any exam. Usually students do not know how to start and what to study. To crack any exam, a smart aspirant must know that the previous year exam papers can give the glimpse of the pattern of exam. Besides this targeted preparation under expert guidance coupled with unmatched study material makes the task much easier.

(कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है, आपने सुना होगा लेकिन कड़ी मेहनत के साथ-साथ स्मार्ट वर्क गलाकाट प्रतिस्पर्धा की वर्तमान दुनिया में उत्कृष्टता की कुंजी है। जब किसी परीक्षा की तैयारी की बात आती है तो छात्र आमतौर पर खुद को भ्रम और दुविधा के सागर में पाते हैं। आमतौर पर छात्रों को यह नहीं पता होता है कि कैसे शुरुआत करें और क्या पढ़ें। किसी भी परीक्षा को क्रैक करने के लिए, एक स्मार्ट उम्मीदवार को पता होना चाहिए कि पिछले वर्ष के परीक्षा के प्रश्नपत्र परीक्षा के पैटर्न की झलक दे सकते हैं। इसके अलावा बेजोड़ अध्ययन सामग्री के साथ विशेषज्ञ मार्गदर्शन में लक्षित तैयारी कार्य को बहुत आसान बनाती है।)

 

 

1620451601.jpg

Rajiv Pathak

Director

Welcome To CYBER Institute Of Computer Technology


This is an online Test Preparation platform which is supported on the Computer and Mobile. We offer Mock Tests, Practice Questions, Tutorials and detailed Performance Analysis for more than 150 Central and State Level Government Exams, in Hindi and English medium.

150+ GOVT EXAMS

There are more than 150 Central and State Level Government Exams

STUDY MATERIAL

Get fully prepa#fff with Tutorials, Practice Questions and Mock Tests

ONLINE TEST PREP.

Any online exam demands online practice and we give you enough of it.

PLANS

Choose different plans, to get Mock Tests, Tutorials, a Month to an Year.

PERFORMANCE ANALYSIS

Get 7 Analysis reports on your Score, Speed & Progress.

MOBILE APP

Study Anytime, Anywhere by downloading our Android Mobile App

Request Information

Central and State level Government Exams, More Than 150 Exams.

Take a Free Demo Now

Know all the exams

Make the right choice now! There are more than 150 Central and State Exams, whose preparation and assessment is available online on our platform. Check the exams you are eligible for and prepare well to make the career of your choice, right here.

State Exams

Latest Updates

PLAN & PRICING

You can practice with different no of Mock Tests, Time Validity and with or without Tutorials, so buy your plan and get started.

DL 50

50
  • 1 Month Validity
  • Unlimited Mock Test
  • Subject Test
  • Tutorials
  • Analysis Report
 

Unlimited 399

399
  • 4 Month Validity
  • Unlimited Mock Test
  • Subject Test
  • Tutorials
  • Analysis Report
 

Unlimited 199

199
  • 1 Month Validity
  • Unlimited Mock Test
  • Subject Test
  • Tutorials
  • Analysis Report
 

86561

Visitors

302

Students

OUR TESTIMONIALS

Deepak Kumar Singh

मेरा नाम दीपक कुमार सिंह है। मैं रामदयालगंज, जौनपुर का निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2015 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में डिप्लोमा कोर्स ADCA में प्रवेश लिया था। इस कोर्स पैकेज के अंतर्गत मुझे 01 वर्ष का कंप्यूटर कोर्स सीखने का मौका मिला। इंस्टीट्यूट पर मुझे कोर्स से संबंधित सॉफ्टवेयर पर कार्य के विषय में बहुत ही बारीकी से समझाया गया। कोर्स के समाप्त होने पर इंस्टिट्यूट के माध्यम से मेरी सेलेक्शन यूनिक शॉपिंग मॉल, Jaunpur में असिस्टेंट कम्प्यूटर अकाउंटेंट के पद पर हो गया, जहाँ मैंने 01 वर्ष तक कार्य किया। अपने पूर्व अनुभव के आधार पर ही मैंने वर्ष 2017 में मैंने Raymond शोरूम, जौनपुर में असिस्टेन्ट मैनेजर के पद के लिए interview दिया, वहाँ भी आसानी से मेरा selection हो गया। वर्तमान में मैं एक प्रतिष्ठित शोरूम Linnen Club जौनपुर में मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा हूँ। मैं अपनी सफलता का श्रेय CYBER Institute को देता हूँ। जिसकी वजह से मैं आज इस मुकाम पर पहुंचा हूँ।

Bhimsen Chauhan

मेरा नाम भीमसेन चौहान है। मैं जफराबाद, जनपद जौनपुर की निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2014 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। कोर्स के साथ ही मुझे इंस्टिट्यूट पर ही पार्टटाइम मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव व ऑफिसियल वर्क मैनेजमेंट की जॉब करने का मौका भी मिला। कोर्स समाप्ति के उपरान्त भी मैं लगातार इंस्टिट्यूट से जुड़ा रहा और इंस्टीट्यूट द्वारा कराए जा रहे विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम में अपनी भागीदारी देता रहा। इन कार्यों से मेरा अनुभव बढ़ता रहा। परिणामस्वरूप 2020 में प्रदेशस्तर पर कौशल विकास की ट्रेनिंग दे रही संस्था "उद्योग विकास संस्थान" द्वारा मेरा चयन जनपद जौनपुर के जिला समन्वयक के रूप कर लिया गया। अपनी इस सफलता के लिए साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी, मियांपुर, जौनपुर को बहुत धन्यवाद देता हूँ। धन्यवाद,

Anchal Nishad

मैं अंचल निषाद, शेखपुर, जौनपुर का निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2015 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। कोर्स के साथ ही साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी मियांपुर जौनपुर से पार्ट टाइम कम्प्यूटर आपरेटर व मार्केटिंग का कार्य भी मिलता रहा जिसके चलते मेरा अनुभव कम्प्यूटर व मैनेजमेंट के क्षेत्र में बढ़ता रहा। कोर्स समाप्ति के बाद भी मैं इंस्टिट्यूट पर ही पार्टटाइम जॉब करता रहा। वर्ष 2018 में मैंने अपनी स्वयं की कंपनी "शारदा इंटरप्राइजेज" स्थापित कर ली, जो कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में बैंकों के सिक्योरिटी इक्विपमेंट सप्लाई व मेंटेनेन्स का कार्य कर रही है। साइबर इंस्टिट्यूट में अपने पूर्व अनुभव के कारण ही मैं अपनी कंपनी के मैनेजमेंट व ऑफिसियल कार्यों को आसानी से मैनेज कर पा रहा हूँ। इस सफलता के लिए साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी, मियांपुर, जौनपुर को बहुत धन्यवाद देता हूँ। जिसके चलते मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। धन्यवाद,

Raju Chauhan

मेरा नाम राजू चौहान है। मैं मुरारपुर,जफराबाद, जनपद जौनपुर का निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2014 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। कोर्स के दौरान मुझे इंस्टीट्यूट पर एक अनुशासित और मैत्रीपूर्ण माहौल मिला। कोर्स के साथ ही मुझे इंस्टीट्यूट के मार्केंटिंग व ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग में पार्टटाइम कार्य करने का मौका मिला। कोर्स समाप्ति के उपरान्त भी मैं इंस्टिट्यूट से जुड़ा रहा और इंस्टीट्यूट द्वारा कराए जा रहे विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी अपनी भागीदारी देता रहा। जिससे इन कार्यों से मेरा अनुभव बढ़ता रहा। वर्ष 2018 से मैं एक प्रतिष्ठित विद्यालय में कम्प्यूटर ट्रेनर के रूप में कार्य कर रहा हूँ। मैं अपनी इस सफलता के लिए साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी, मियांपुर, जौनपुर को बहुत धन्यवाद देता हूँ। जिसके चलते मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। धन्यवाद,

Shubham Upadhyay

मेरा नाम शुभम उपाध्याय है। मैं जज कॉलोनी, मियांपुर, जौनपुर का निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2012 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। इस कोर्स पैकेज के अंतर्गत मुझे ADCA, Spoken English, हिंदी टाइपिंग व CCC का कोर्स सीखने का मौका मिला। इंस्टीट्यूट पर मुझे कोर्स से संबंधित सॉफ्टवेयर पर कार्य के विषय में बहुत ही बारीकी से समझाया गया। चूंकि मेरी रुचि Accounts के कार्यों में अधिक थी, अतः कोर्स के समाप्त होने के साथ ही मैंने अपनी फर्म "गुंजन फुटवेयर्स" में accounts का कार्य करना आरम्भ कर दिया। वर्तमान समय में अपनी फर्म में accounts व management का सारा कार्य सफलतापूर्वक स्वयं कर रहा हूँ। मैं अपनी इस उपलब्धि का श्रेय CYBER Institute को देता हूँ।

Anuj Kumar Patel

मेरा नाम अनुज कुमार पटेल है। मैं जगदीश पट्टी, थाना लाइन बाजार, पोस्ट कचहरी जिला जौनपुर का निवासी हूँ। मैं वर्ष 2014 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। इस कोर्स पैकेज के अंतर्गत मुझे ADCA, ENGLISH SPOKEN, HINDI TYPING और CCC का कोर्स सीखने का मौका मिला। इंस्टीट्यूट पर मुझे सभी कोर्स के विषय में बहुत ही बारीकी से समझाया गया। कोर्स के समाप्त होने के साथ ही मैं साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी में ही पार्ट टाइम कम्प्यूटर ऑपरेटर व मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव का कार्य भी करता रहा। जिसके चलते मेरा अनुभव कम्प्यूटर, मार्केटिंग व मैनेजमेंट के क्षेत्र में बढ़ता रहा।इस समय मैं CYBER Institute में ही Computer Trainer cum MIS मैनेजर के पद पर कार्य कर रहा हूँ। मैं अपनी सफलता का श्रेय CYBER Institute को देता हूँ।

Khalid Ansari

मेरा नाम खालिद अंसारी है। मैं जफराबाद, जौनपुर का निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2016 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। इस कोर्स पैकेज के अंतर्गत मुझे ADCA, ENGLISH SPOKEN, HINDI TYPING और CCC का कोर्स सीखने का मौका मिला। इंस्टीट्यूट पर मुझे सभी कोर्स के विषय में बहुत ही बारीकी से समझाया गया। यहाँ के टीचर्स के मैत्रीपूर्ण व्यवहार से ही मैं इस कोर्स को सरलतापूर्वक पूरा कर पाया। कोर्स के समाप्त होने के साथ ही मैंने NOKIA Care, Jaunpur में असिस्टेंट कम्प्यूटर अकाउंटेंट के पद पर कार्य करना आरम्भ कर दिया। जिसके चलते मेरा अनुभव Computer Accounting के क्षेत्र में बढ़ता रहा। अपने पूर्व अनुभव के आधार पर ही वर्ष 2018 से मैं एक प्रतिष्ठित Accounting फर्म में Computer Accountant के पद पर कार्य कर रहा हूँ। मैं अपनी सफलता का श्रेय CYBER Institute को देता हूँ।

Karishma Gaud

मैं करिश्मा गौड़, कुर्रापट्टी, लालदरवाजा, जनपद जौनपुर की निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2017 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। इंस्टीट्यूट पर मुझे कोर्स के विषय में बहुत बारीकी से समझाया गया। प्रतिदिन की क्लास व वहां के टीचर्स के मैत्रीपूर्ण व्यवहार से ही में इस कोर्स को सरलता से पूर्ण कर पाई। कोर्स समाप्त होने के बाद साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी मियांपुर जौनपुर से पार्ट टाइम कम्प्यूटर आपरेटर व ट्रेनर का कार्य भी मिलता रहा जिसके चलते मेरा अनुभव कम्प्यूटर के क्षेत्र में बढ़ता रहा। इंस्टीट्यूट द्वारा कार्य करने का अवसर देने का ही परिणाम है कि मैं वर्तमान में जनपद की प्रतिष्ठित Consultancy Agency जौनपुर डॉट कॉम में मैं कंसल्टेंसी एग्जीक्यूटिव के रूप में चयनित होकर कार्य कर रही हूँ। मार्च 2021 में मेरा सेलेक्शन Amazon Pay कंपनी में Team Leader के रूप में भी हो गया है। अपनी इस सफलता के लिए साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी, मियांपुर, जौनपुर को बहुत धन्यवाद देती हूँ। धन्यवाद,

Krishna Yadav

मेरा नाम कृष्णा यादव है। मैं जमैथा, जनपद जौनपुर की निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2011 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स ADCA में प्रवेश लिया था। कोर्स के दौरान मुझे इंस्टीट्यूट पर एक अनुशासित और मैत्रीपूर्ण माहौल मिला। कोर्स समाप्ति के उपरान्त से ही मैं लगातार इंस्टिट्यूट से जुड़ा रहा और इंस्टीट्यूट द्वारा कराए जा रहे विभिन्न ट्रेनिंग प्रोग्राम में भी अपनी भागीदारी देता रहा। इन कार्यों से मेरा अनुभव बढ़ता रहा। इंस्टिट्यूट के मार्गदर्शन व सुझाव से मैंने मेडिकल व मैनेजमेंट का कोर्स भी किया। परिणामस्वरूप वर्तमान में मैं अपना स्वयं का व्यवसाय कर अच्छी आय अर्जित कर रहा हूँ। मेरी इस सफलता में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी, मियांपुर, जौनपुर का बहुत योगदान रहा हूँ। जिसके चलते मैं आज इस मुकाम तक पहुंचा हूँ। धन्यवाद,

Rohit Kannaujia

मेरा नाम रोहित कन्नौजिया है। मैं बशीरपुर, जनपद जौनपुर की निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2014 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। कोर्स के दौरान मुझे इंस्टीट्यूट पर एक अनुशासित और मैत्रीपूर्ण माहौल मिला। कोर्स के साथ ही मुझे इंस्टिट्यूट के पार्टटाइम मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव की जॉब करने का मौका भी मिला। जिससे मेरी कम्युनिकेशन स्किल में सुधार हुआ। कोर्स के उपरान्त मेरा चयन इंस्टीट्यूट के मार्केटिंग हेड के रूप में हो गया, मैंने 01 वर्ष तक इस पद पर कार्य किया। वर्ष 2017 में मुझे मुम्बई में मोटोरोला कम्पनी में मोबाइल सॉफ्टवेयर/हार्डवेयर टेक्नीशियन की जॉब का ऑफर मिला, जिसमें मैंने आवेदन किया और मेरे पूर्व अनुभवों के आधार पर मोटोरोला कंपनी द्वारा मेरा आसानी से चयन कर लिया गया। मेरी इस में सफलता में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलाजी, मियांपुर, जौनपुर को बहुत योगदान रहा। जिसके लिए मैं साइबर इंस्टीट्यूट का धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। धन्यवाद,

Shabnam Shahiba

मेरा नाम शबनम साहिबा है। मैं मियांपुर, जौनपुर का निवासी हूँ। मैंने वर्ष 2012 में साइबर इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी, मियांपुर, जौनपुर में एकवर्षीय डिप्लोमा कोर्स ADCA-G1 में प्रवेश लिया था। इस कोर्स पैकेज के अंतर्गत मुझे ADCA, ENGLISH SPOKEN, HINDI TYPING और CCC का कोर्स सीखने का मौका मिला। इंस्टीट्यूट पर मुझे सभी कोर्स के विषय में बहुत ही बारीकी से समझाया गया। यहाँ के टीचर्स के मैत्रीपूर्ण व्यवहार व इंस्टीट्यूट का अनुशासित माहौल मुझे काफी अच्छा लगा। कोर्स के समाप्त होने के साथ ही मैंने पार्टटाइम असिस्टेंट कम्प्यूटर अकाउंटेंट के पद पर कार्य करना आरम्भ कर दिया। जिसके चलते मेरा अनुभव Computer Accounting के क्षेत्र में बढ़ता रहा। अपने पूर्व अनुभव के आधार पर ही वर्ष 2017 से मैं एक प्रतिष्ठित Accounting फर्म में Computer Accountant के पद पर सफलतापूर्वक कार्य कर रही हूँ। मैं अपनी सफलता का श्रेय CYBER Institute को देती हूँ। जिसके चलते मैं आज इस मुकाम पर पहुँची हूँ।

Prepare

Anytime, Anywhere

Get the eClara app

CODE: CYB001