कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों ने रंगोली बनाकर किया जागरूक
जौनपुर।मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षण प्रदाता उद्योग विकास संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का अवलोकन करते जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आमजनमानस से सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से सतर्कता बरतने की बात कही,उन्होंने कौशल विकास छात्राओं द्वारा बनाये रंगोली व पोस्टर की सराहना की।मुख्य विकास अधिकारी साई सीलम तेजा ने कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाई गई रंगोली व पोस्टर की सराहना करते हुए इसे अपने जीवन मे उतारने के लिए भी कहा।इस अवसर पर उपस्थित जिला उद्योग केंद्र के उपायुक्त हर्ष प्रताप सिंह ने सड़क सुरक्षा के लिए बनाई गई रंगोली के लिए उद्योग विकास संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों की सराहना की।कार्यक्रम में बोलते हुए एआरटीओ अधिकारी स्मृति वर्मा ने कहा कि सड़को पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति लोगो को चेताने के लिए सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है,जिसके क्रम में कौशल विकास के बच्चों द्वारा काफी बढ़िया रंगोली बनाकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कौशल विकास मिशन के जिला समन्वयक राजीव सिंह ने कहा कि कौशल विकास के प्रशिक्षणार्थियों को इस प्रकार के विभिन्न कार्यशालाओं में जरूर प्रतिभाग करना चाहिये,जिससे उनके कौशल में और भी ज्यादा विकास होता है।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य विकास अधिकारी महोदय के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।