Jaunpur Achiever 2024 – Live Quiz Competition क्या आपने फॉर्म भरा ?
क्या आपने फॉर्म भरा?
जौनपुर का पहला Live Quiz Competition
जौनपुर अचीवर 2024
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी व कम्प्यूटर कोर्स में छात्रवृत्ति पाने का सुनहरा मौका*
प्रतियोगिता के नियम –
1. प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी।
2. प्रथम चरण की प्रतियोगिता बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा होगी।जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, सामान्य हिंदी, सामान्य गणित से संबंधित प्रश्न होंगे।
4. प्रथम चरण के सभी प्रतिभागियों को एकवर्षीय डिप्लोमा कोर्स ADCA G1, ADCA G2 व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के कोर्स करने पर प्राप्तांक के अनुसार शुल्कमाफी के रूप में छात्रवृत्ति भी दी जायेगी।
5. प्रथम चरण की प्रतियोगिता में विद्यालयवार/संस्थानवार प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र ही द्वितीय चरण के प्रतिभाग करेंगे।
6. द्वितीय चरण में विभिन्न राउंड में विजेता को “जौनपुर अचीवर 2024” घोषित किया जाएगा।
-:प्रथम चरण परीक्षा:-
26 मई 2024
-:द्वितीय चरण की परीक्षा व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम:-
02 जून 2024 दिन रविवार
योग्यता –
जूनियर ग्रुप – कक्षा 9 से 12
सीनियर ग्रुप – स्नातक से परास्नातक
* संस्था में उपरोक्त कोर्स में प्रवेश लेने पर शुल्कमाफ़ी % के रूप में छात्रवृत्ति।
आवेदन हेतु संपर्क करे-
साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी,
391-b, मियांपुर, रिटायर्ड जेलर बंगला, जौनपुर
हेल्पलाइन No.- 8115635776, 7704099341, 7275839378