Jaunpur Genius 2024
कौन बनेगा जीनियस-2024
स्कूल/कॉलेज स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन
योग्यता-
जूनियर वर्ग (छात्र/छात्रा)- कक्षा 9 से 12
सीनियर वर्ग (छात्र/छात्रा)- स्नातक व परास्नातक
(B.A./B.Sc/B.Com/M.A./M.Sc./M.Com/ITI/Polytechnic Diploma/D.Pharma/B.Pharma etc.
आयोजक-
साइबर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर टेक्नोलॉजी & स्पोकन इंग्लिश
हेड ऑफिस- 391-B, रिटायर्ड जेलर बंगला, मियांपुर, सदर, जौनपुर*
संपर्क सूत्र- 8115635776, 9792599100, 7275839378, 7704099341
प्रतियोगिता के बारे में
“साइबर इन्स्टीट्यूट” व “जौनपुर जीनियस प्रतियोगिता परीक्षा” के संस्थापक व प्रेरणास्रोत स्व0 विनोद गुप्ता जी की स्मृति में साइबर सोशल एण्ड एजूकेशनल ट्रस्ट Genius-2024 प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन कर रहा है। स्व0 विनोद सर की प्रेरणा व भविष्य में जौनपुर के छात्रों को लाइव क्विज के द्वारा प्रतियोगिता को और अधिक रोचक बनाने की योजना को साकार करने का प्रयास करते हुए साइबर सोशल & एजूकेशनल ट्रस्ट “Genius-2024” को विनोद सर को समर्पित करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।
प्रतियोगिता के नियम
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी।
प्रथम चरण (First Round)
प्रथम चरण बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित लिखित परीक्षा होगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति, सामान्य हिन्दी, सामान्य गणित व सामान्य अंग्रेजी से सम्बन्धित कुल 100 प्रश्न होंगे, जिसका समय 90 मिनट होगा। प्रथम चरण में केवल विद्यालय/संस्थानवार ही आवेदन लिया जाएगा तथा प्रथम चरण का परिणाम भी विद्यालय/संस्थानवार ही घोषित होगा। प्रथम चरण की परीक्षा एवम परिणाम सम्बंधित विद्यालय परिसर में ही आयोजित किया जायेगा। प्रथम चरण में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को विद्यालय का “Genius-2024” घोषित किया जाएगा तथा शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र दिया जायेगा प्रथम चरण की प्रतियोगिता मे द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को शील्ड, मेडल व प्रमाण पत्र दिया जायेगा।
जौनपुर A टीम
जूनियर अथवा सीनियर वर्ग की पात्रता वाले ऐसे सभी छात्र/छात्रायें, जो स्कूल या काॅलेज नहीं जा पा रहें हैं, वे इस प्रतियोगिता में जौनपुर A टीम की तरफ से प्रतिभाग करेंगे, जिसकी प्रथम चरण की प्रतियोगिता परीक्षा 25.दिसम्बर.2024 को आयोजित होगी।
पुरस्कार
प्रथम चरण की प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को अंक पत्र दिया जाएगा एवं ”एकवर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा पाठ्यक्रम-ADCA-G1“ तथा ”विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु ”Foundation+Target पाठ्यक्रम’’ में प्रवेश लेकर कोर्स करने पर उनके प्रथम चरण की प्रतियोगिता के प्राप्तांक के रैंक के अनुसार शुल्कमाफी के रूप में छात्रवृत्ति निम्नानुसार दी जाएगी-
Rank 1st-3rd- मेडल, शील्ड एवं प्रमाण-पत्र 3 माह का कम्प्यूटर कोर्स फ्री
Rank 4-10- मेडल एवं प्रमाण-पत्र, कम्प्यूटर कोर्स की फीस में 75% की छूट
Rank 11-50- मेडल एवं प्रमाण-पत्र, कम्प्यूटर कोर्स की फीस में 60% की छूट
Rank 51-100- मेडल एवं प्रमाण-पत्र, कम्प्यूटर कोर्स की फीस में 50% की छूट
द्वितीय चरण (Second Round)
जनपद जौनपुर के विभिन्न विद्यालयों में जीनियस-2024 के प्रथम चरण की प्रतियोगिता में प्रथम रैंक प्राप्त करने वाले सभी छात्र/छात्रायें ही इस प्रतियोगिता के द्वितीय चरण के लिये पात्र अभ्यर्थी होंगे । द्वितीय चरण की प्रतियोगिता 05 जनवरी 2025 (प्रस्तावित तिथि) को जनपद के गणमान्य नागरिक, अधिकारी वर्ग के सम्मुख लाइव क्विज के रूप में विभिन्न राउंड में कमेटी व दर्शकों के बीच में प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को “जौनपुर जीनियस-2024” का पुरस्कार शील्ड, मेडल, प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया जायेगा। अन्य प्रतिभागियों को विद्यालय का टॉपर का पुरस्कार दिया जाएगा।
परीक्षा परिणाम संस्था की वेबसाइट cyberinstitute.in पर भी जारी किये जायेंगे।